164 साल पहले सवा घंटे में 33.7 Km चली थी भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन, ये हैं भारत की सबसे लंबी दूरी वाली पांच रेलगाड़ियां
1- विवेक एक्सप्रेसभारत का सबसे लंबे रूटों में कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ वाला रूट है। इस पर विवेक एक्सप्रेस चलती है। यह ट्रेन 4,213 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 80 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। करीब 56 जगह पर रुकती है। दुनिया की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में 9 वें नंबर पर है।
सबसे लंबी दूरी करने वाली यह पांचवीं ट्रेन है। तमिलनाडु के तिरुनल्वेली से जम्मू तक जाने वाली यह तेन जम्मू एक्सप्रेस करीब 3,561 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इतनी दूरी तय करने में यह करीब 70 घंटों का वक्त लेती है। इस दौरान यह करीब 70 जगहों पर रुकती है।
ऐसे में अब तो आप जान ही चुके हैं देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ियों के बारे में। ऐसे में अब आप अगर इन रूटों पर जाना होगा तो खुद से ट्रेनों का चुनाव कर कर सकते हैं। इसके अलावा अपने साथियों को भी इसकी सलाह दे सकते हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk