- भारत में पहली टेस्ला कार का रजिस्ट्रेशन हुआ मुंबई RTO में-एस्सार समूह के CEO के लिए कार हुई टैक्‍स फ्री

NEW DELHI (16 Dec, Agency): इंडिया में पहली टेस्ला एक्स इंपोर्टेड कार का रजिस्ट्रेशन मुंबई के ताड़देव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में कराया गया। यह हाई-एंड इलेक्ट्रिक कार सेल्फ ड्राइविंग की क्षमता से लैस है। यह कार एक प्रीमियम स्पोर्ट यूटीलिटी व्हीकल (SUV) है और इसे एस्सार समूह के सीईओ प्रशांत रुइया ने खरीदा है।

 

RTO टैक्स और Cess से फ्री

मुंबई RTO के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्मल तौर पर 1 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाली इंपोर्टेड कार पर 20 लाख रुपए टैक्स वसूला जाता है, लेकिन एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होने के नाते यह कार आरटीओ टैक्स और सेस से मुक्त है। ऑनलाइन कार सेलर वेबासाइट के मुताबिक टेस्ला एक्स एसयूवी की दिल्ली में कीमत 55.00 लाख रुपए है।

 

 

करेंट फाइनेंसियल ईयर के दौरान मुंबई में रजिस्टर्ड होने वाली यह 16वीं इलेक्ट्रिक कार है। नौ कारों को ताड़देव आरटीओ में रजिस्टर्ड करवाया गया है, जबकि अंधेरी आरटीओ और बोरीवली आरटीओ में तीन-तीन कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। वडाला आरटीओ में अब तक केवल एक कार का रजिस्ट्रेशन हुआ है। हाल ही में ब्रहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने अपने फ्लीट में 5 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया है, जिनका परिचालन साउथ मुंबई में किया जा रहा है।

Posted By: Chandramohan Mishra