जल्द ही सिर्फ 2 घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्ली से चंडीगढ़, जानें ये होगा कैसे
Agency: देश की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी। यह ट्रेन 245 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे में तय करेगी। रेलवे इस रूट को अपग्रेड करने के लिए फ्रांस की मदद ले रहा है। प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है। ट्रैक अपग्रेड करने में 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
मोड़ पर कम होगी स्पीड
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दिल्ली से चंडीगढ़ रूट नॉर्थ इंडिया का सबसे बिजी रूट है। रेलवे इस पर देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन दौड़ाना चाहता है। इसके लिए फ्रांस की मदद से प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। रेलवे के एक अफसर ने बताया कि इस रूट पर 32 किमी के ट्रैक में 10 बड़े मोड़ आते हैं। ट्रैक सीधा करने के लिए पहले लैंड एक्जिशन (भूमि अधिग्रहण) का प्लान था, लेकिन इसमें देरी हो रही है। ऐसे में मोड़ सीधा करने के लिए कोई नया ट्रैक नहीं बनेगा। सेमी-हाईस्पीड ट्रेन जल्द शुरू करने के लिए मोड़ों पर ट्रेन की रफ्तार धीमी की जाएगी। कुछ दिन पहले फ्रांस की एक टीम के साथ हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया।
किसी को अचानक छूने से लगता है बिजली का झटका, तो जान लीजिए इसका असली कारण
10 हजार करोड़ खर्च का अनुमान
ø रेलवे का कहना है कि सेमी-हाईस्पीड ट्रेन से दिल्ली-चंडीगढ़ (245 किमी) की दूरी 2 घंटे में पूरा करने का टारगेट आसानी से पूरा होगा।ø फ्रांस की टीम ट्रैक अपग्रेड करने से जुड़ी रिपोर्ट अक्टूबर में सब्मिट करेगी।ø इसके लिए करीब 46 करोड़ रुपए प्रति किमी के हिसाब से 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।ø फिलहाल, इस रूट पर सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है।ø ये ट्रेन दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच की दूरी 3.30 घंटे में पूरा करती है. इस रूट पर शताब्दी की स्पीड 110 किमी/घंटा है।ये आदमी रोजाना उड़कर पहुंचता है ऑफिस, कोई शक...
Interesting News inextlive from Interesting News Desk