'इंडिया बढ़ा रहा पाक की मुश्िकलें'
अमेरिका के डिफेंस मिनिस्टर बनने जा रहे चक हेगल ने इंडिया को लेकर एक कांट्रोवर्शियल कमेंट किया है. अफगानिस्तान में इंडिया के रोल को लेकर ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन के विचारों से अलग चक हेगल ने आरोप लगाया है कि भारत अफगानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा पर समस्याओं को बढ़ा रहा है. उनका आरोप है कि इंडिया अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान में आतंक फैलाने के लिए पैसा लगा रहा है. सामने आया वीडियोओक्लाहोमा कैमरून यूनिवर्सिटी में वर्ष 2011 में दिए गए एक भाषण के वीडियो को ‘वाशिंगटन फ्री बेकन्स’ ने अपलोड किया है. हेगल ने अपनी स्पीच में कहा है कि् कुछ वक्त से इंडिया ने अफगानिस्तान को हमेशा युद्ध के दूसरे मोर्चे के रूप में इस्तेमाल किया है. इंडिया कई साल से पाकिस्तान के बॉर्डर पर उत्पन्न समस्याओं के लिए पैसा खर्च कर रहा है. इंडिया का विरोध
इंडिया ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसे आरोप अफगानिस्तान के कल्याण के लिए उसकी प्रतिबद्धता की ‘सच्चाई के विपरीत’ हैं. वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने कहा है कि भारत-अमेरिका के निकट संबंधों की सिफारिश करने वाले सीनेटर हेगल का यह कमेंट अफगानिस्तान के लोगों के कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता की सच्चाई के बिल्कुल विपरीत हैं. इंडिया पर हेगल के कमेंट ने डिफेंस मिनिस्टर के पद पर उनकी नियुक्ति की मंजूरी को और मुश्किल बना दिया है. रिपब्लिकन सीनेटर को उनकी नियुक्ति का विरोध करने का और एक कारण मिल गया है.