भारत में पड़ने वाला है भीषण सूखा, 1 अरब लोग होंगे प्रभावित
अमेरिकी एजेंसी का दावा
भारत में दिनों-दिन बढ़ती गर्मी करीब 1500 जिंदगियां लील गई. सूरज के बढ़ते पारे ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. ऐसे में सभी को बस मानसून का इंतजार है. लेकिन इसके इंतजार में बैठे लोगों को एक अमेरिकी एजेंसी ने करारा झटका दिया है. दरअसल इस एजेंसी का दावा है कि, आने वाला समय भारत के लिए काफी चिंताजनक है. इसके चलते भारत में भीषण सूखा पड़ने के आसार नजर आते हैं, जिससे अकाल की स्िथति पैदा हो सकती है.
मानसून को रोक देगा यह तूफान
मौसम संबंधी जानकारी मुहैया कराने वाले एक ऑर्गेनाइजेशन एक्यूवेदर का कहना है कि, प्रशांत क्षेत्र में एक चक्रवाती तूफान सक्रिय है, जो मानसून पर भारी पड़ सकता है और उसे सक्रिय होने से रोक देगा. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, इसका असर भारत और पाकिस्तान पर पडेगा. जहां पर खेती को काफी नुकसान हो सकता है. गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग भी इस साल मानसून के सामान्य से कम रहने की आशंका जता चुका है. ऐसे में एक्यूवेदर की यह भविष्यवाणी काफी डराने वाली है.
1 अरब लोग होंगे प्रभावित
एक्यूवेदर के मुताबिक, अलनीनो तूफान के कारण सूखे की स्िथति खड़ी हो सकती है. जिसके कारण सूखे और अकाल से भारतीय उपमहाद्वीप में करीब 1 अरब लोग प्रभावित हो सकते हैं. आपको बताते चलें कि, अभी कुछ महीने पहले ही बेमौसम बारिश ने कई फसलों को चौपट कर दिया था. जिसके कारण सैकड़ों किसानों ने खुदकुशी कर ली थी. अब ऐसे में एक्यूवेदर की भविष्यवाणी सच साबित हुई, तो यह किसानों के लिए किसी डरावने सपने से कम न होगी.