भारत सरकार ने शुक्रवार को अमरीकी दूतावास के एक अधिकारी को भारत से वापस बुला लेने के लिए कह दिया है.


इस अधिकारी का स्तर देवयानी खोबरागड़े के स्तर का बताया जा रहा है. हालाँकि अभी इस अधिकारी के नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है.भारत सरकार का यह फ़ैसला उस समय आया है जब भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े वापस भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं.सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारत के पास यह विश्वास करने के पूरे कारण हैं कि ये अधिकारी खोबरागड़े मामले की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ था.बीबीसी के कूटनीतिक संवाददाता जोनाथन मार्कस का कहना है कि भारत सरकार के इस कदम से यही निष्कर्ष निकलता है कि भारत खोबरागड़े के भारत वापस आने को निष्कासन मानकर चल रहा है. अब देखा जाना है कि इस जवाबी कार्रवाई का दोनों देशों के दूरगामी संबंधों पर क्या असर पड़ेगा.मुक़दमा


भारतीय राजनयिक खोबरागड़े पर वीज़ा में धोखाधड़ी करने और ग़लत बयान देने का आरोप है. उन पर इस मामले में न्यूयॉर्क में मुक़दमा चल रहा है.देवयानी ने इन आरोपों से इनकार किया है.देवयानी के वकील डेनियल अर्शेक ने बीबीसी को शुक्रवार सुबह जानकारी दी थी कि देवयानी भारत के लिए चल चुकी हैं.

उनके वकील का कहना था कि देवयानी भारत वापस लौटते हुए बहुत खुश थीं. देवयानी ने अपने वकील से कहा कि उन्होंने कोई ग़लती नहीं की है और वे चाहती हैं कि सबको सच्चाई पता चले.इस मामले में देवयानी को हथकड़ी पहनाए जाने और निर्वस्त्र तलाशी लिए जाने के बाद भारत ने इसके लिए अमरीका से माफ़ी माँगने की मांग की थी.वहीं अमरीका सरकार ने कहा था कि उसने निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया है.

Posted By: Subhesh Sharma