India Economic Survey 2020 PDF: जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इकोनाॅमिक सर्वे की पीडीएफ, मिल जाएगी पूरी जानकारी
कानपुर। India Economic Survey 2020 PDF बजट से एक दिन पहले संसद में जारी हो रहे इकोनाॅमिक सर्वे में लिखी एक-एक बात अब आप भी जान सकते हैं। दरअसल संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद आर्थिक सलाहकार प्रेस कांफ्रेंस कर इससे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे। मगर यह सर्वे इतना लंबा है कि प्रेस वार्ता के दौरान सभी बातें सामने नहीं आ सकती। ऐसे में अगर आप इस इकोनाॅमिक सर्वे से जुड़ी हर जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको इसकी पीडीएफ डाउनलोड करनी पड़ेगी।कैसे डाउनलोड करें इकोनाॅमिक सर्वे की पीडीएफ
इकोनाॅमिक सर्वे 2020 की पीडीएफ आप http://mofapp.nic.in:8080/economicsurvey/ वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप इकोनाॅमिक सर्वे बुक के जरिए जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको भारत सरकार की https://www.indiabudget.gov.in/economicsurvey/ इस वेबसाइट पर क्लिक कर सर्वे की पीडीएफ काॅपी ले सकते हैं। यहां आप पिछले साल की भी इकोनाॅमिक सर्वे बुक भी हासिल कर सकते हैं।आप दोपहर जारी होगा आर्थिक सर्वेक्षणसंसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हो रही है और बजट सत्र के पहले ही दिन इकोनाॅमिक सर्वे जारी किया जाएगा। चूंकि इसके एक दिन बाद बजट जारी होना है। ऐसे में यह सर्वे काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।