भारत ने बांग्लादेश नेपाल और मालदीव सहित कई देशों में कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध कराने के बाद अब बहरीन और श्रीलंका को कोविशिल्ड के टीकों की खेप पहुंचा रहा है। भारत कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित कई देशों को वैक्सीन दे रहा है।

मुंबई (एएनआई)। भारत कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला कर रहा है। इसके साथ ही वह इस लड़ाई में अन्य देशों की भी मदद कर रहा है। वह कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अब तक कई देशों को वैक्सीन भेज चुका है। इस क्रम में भारत ने गुरुवार को बहरीन और श्रीलंका को कोविल्ड के टीके भेजे हैं। वैक्सीन मैत्री पहल के तहत भारत द्वारा श्रीलंका को कोरोना वायरस टीकों की 50,400 खुराक की एक खेप प्रदान की जाएगी, जबकि बहरीन को 10,800 खुराक मिलेंगी।

A consignment of Covishield vaccine, by Serum Institute of India, to be dispatched from Mumbai to Bahrain and Colombo, today. pic.twitter.com/i66GHmgHjC

— ANI (@ANI) January 28, 2021


कार्गो विमान से भेजी गई वैक्सीन
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा विकसित कोविशिल्ड वैक्सीन को मुंबई के कार्गो विमान में लाद दिया गया था और शेड्यूल के अनुसार सुबह 7:55 बजे मनामा के लिए रवाना किया गया। वहीं कोलंबो के लिए वैक्सीन की खेप 15 मिनट देरी से आई। यह सुबह 9:00 बजे के लिए शेड्यूल थी। बहरीन ने पहले कोविशिल्ड को कोविड-19 से विकासशील जटिलताओं के जोखिम में टीकाकरण करने वाले सदस्यों के प्रति अपने प्रयासों का समर्थन करने के लिए मंजूरी दी थी।
इन देशों काें भेजे जा चुके हैं टीके
भारत ने इससे पहले पड़ोसी देश पहली नीति के तहत भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति की है। भारत में दो वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को 20 जनवरी से कई देशों के लिए वैक्सीन रोलआउट की घोषणा की थी। भारत कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को अपने कर्तव्य के रूप में देखता है।

Posted By: Shweta Mishra