मुंबई में कोविड-19 का नया वैरिएंट एक्सई से संक्रमण का मामला सामने आया है। ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने बुधवार को नये वैरिएंट से संक्रमण की पुष्टि की है।


मंबई (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक देश में नोवल कोरोना वायरस के नये वैरिएंट एक्सई से संक्रमण की अभी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक, बीएमसी द्वारा एक्सई से संक्रमण की पुष्टि के बाद भारतीय एसएआरएस-कोव-2 जिनोम कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) इस मामले में गहराई से विश्लेषण कर रहा है।230 में से एक सैंपल पाया गया कोविड-19 एक्सई वैरिएंटएक बयान में कहा गया कि कोविड से संक्रमित 230 मरीजों के सैंपल कोविड जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के 11वें बैच के नतीजों की बुधवार को घोषणा की गई है। 230 सैंपल्स में से 228 ओमिक्रोन वैरिएंट पाॅजिटिव पाया गया। एक पाॅजिटिव केस कापा वैरिएंट का था। एक सैंपल कोविड-19 के एक्सई वैरिएंट का पाया गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh