भारतीय खिलाड़ी कमाते हैं करोड़ों, जबकि सपोर्टिंग स्टॉफ को नहीं मिलती मनचाही सैलरी
25 परसेंट सैलरी वृद्धि पर नाराजगीयह पूरा विवाद बीसीसीआई और टीम के सपोर्टिंग स्टॉफ के बीच का है। बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने सपोर्टिंग स्टॉफ की सैलरी बढ़ाने को लेकर एक प्रस्ताव रखा है। जिसमें बैटिंग कोच संजय बांगड़ से लेकर अन्य स्टॉफ की सैलरी में 25 परसेंट इजाफे की बात रखी गई। स्टॉफ का कहना है कि, यह बढ़ोत्तरी उनके लिए काफी नहीं है। क्योंकि इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के ने उनसे 100 परसेंट सैलरी बढ़ाने का वादा किया था। अब जब ठाकुर और शिर्के बर्खास्त हो गए हैं, ऐसे में बीसीसीआई ने पलटी मारते हुए पुराने प्रस्ताव को रिवाइज्ड कर दिया है जिससे स्टॉफ नाखुश है।कोहली भी कर चुके हैं समर्थन
सूत्रों की मानें तो बैटिंग कोच संजय बांगड़ इस नए प्रस्ताव के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रहे हैं। बांगड़ जैसे कई लोग हैं जो पिछले कई सालों से भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं। और उनकी सैलरी अभी तक नहीं बढ़ी। बीसीसीआई ने इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया है, और इसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रही है। वहीं टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने भी सपोर्टिंग स्टॉफ की ज्यादा सैलरी बढ़ाने की बात कही है।
जिस IPL टीम में खेला अब उसी को खरीदना चाहता है यह विदेशी खिलाड़ी, मांगी माफी
Cricket News inextlive from Cricket News Desk