वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ ही भारत का इस साल का टी- 20 सफर खत्म हो गया। साल 2019 में भारतीय टीम ही नहीं खिलाड़ियों ने भी बडे़-बड़े कारनामे किए।


कानपुर। क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट टी-20 का चैंपियन भारत भले एक बार बना हो। मगर इस साल टीम इंडिया ने टी-20 में जिस तेजी से रफ्तार पकड़ी है। उससे साबित होता है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयार हो चुकी है। इस साल सिर्फ बल्लेबाजों ने ही नहीं गेंदबाजों ने भी कई रिकाॅर्छड बनाए। आइए डालतें हैं एक नजर...सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कियाभारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। विंडीज द्वारा दिए गए 208 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने आठ गेंद शेष रहते हासिल किया। इससे पहले भारत ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 207 रन का स्कोर चेज किया था। यही नहीं ओवरऑल यह टी-20 इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा सफल चेज है।मुंबई में बनाया सबसे बड़ा टी-20 स्कोर


मुंबई के वानखेड़े में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह हाईएस्ट टी-20 स्कोर है। इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 230 रनों की पारी खेली थी। मगर अब भारत 240 रनों के साथ सबसे आगे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में भारत ने अपना तीसरा हाईएस्ट टी-20 स्कोर बनाया। भारत ने इस मैच में तीन विकेट खोकर 240 रन बनाए। बता दें क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में टीम इंडिया का हाईएस्ट टोटल 260 रन है जो उन्होंने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज2019 के अंत होते-होते टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारतीय ही हैं। इसमें पहला नाम विराट कोहली तो दूसरे रोहित शर्मा हैं। यह दोनों टी-20 इंटरनेश्सनल मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी हैं। इन दोनों ने बराबर-बराबर 2633 रन बनाए हैं।घर पर सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ीटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज में एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाया। विराट के नाम भारतीय जमीं पर अब कुल 1064 रन दर्ज हो गए हैं और वह अपने घर पर एक हजार का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।एक पारी में सबसे अच्छी बाॅलिंग

गेंदबाजी की बात करें तो इस साल एक पारी में बेस्ट बाॅलिंग फिगर का रिकाॅर्ड भी टूटा। ये कारनामा किया भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने। चाहर ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी-20 में वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया। इस मैच में चाहर ने हैट्रिक सहित कुल 6 विकेट लिए। ये सभी विकेट दीपक ने सिर्फ 3.2 ओवर गेंदबाजी करके चटकाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ सात रन दिए। पहले यह रिकाॅर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था जिन्होंने 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट निकाले थे।सबसे ज्यादा चार विकेट लेने का कारनामाइस साल भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टी-20 में एक पारी में सबसे ज्यादा बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया। चहल अब तक सबसे ज्यादा तीन बार यह करिश्मा दोहरा चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं जिन्होंने दो बार यह काम किया।एक पारी में पांच विकेट2019 से पहले तक टी-20 मैचों में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले सिर्फ तीन भारतीय गेंदबाज थे मगर इस साल दीपक चाहर ने भी अपना नाम इस लिस्ट में जुड़वा लिया है। चहर सहित कुल चार भारतीय गेंदबाजों ने टी-20 इंटरनेशनल में एक-एक बार पांच विकेट लिए। इसमें दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है।100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय

इस साल भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम किया है। रोहित ने इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेलने का जादुई आंकड़ा छू लिया। रोहित ने अब तक कुल 104 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारतीय पुरुष क्रिकेटरों में यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मैचों की संख्या है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari