इंडिया है टॉप 20 वॉयलेंट नेशंस में शामिल
इंडिया टॉप 20 में शामिल
अभी हाल ही में आई ग्लोबल पीस इंडेक्स की रेंकिग के अनुसार भारत विश्व के सबसे शांतिपूर्ण देशों में 163वां स्थान मिला है. इस बारे में एक बात पर ध्यान देना चाहिए कि भारत में जारी हिंसा से देश को करीब एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में माओवाद की समस्या के चलते आंतरिक सुरक्षा और पड़ोसी देशों के साथ तनावपूर्ण रिलेशंस के कारण बाहरी सुरक्षा को खतरा है. एक संस्था इंटरनेशनल थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर इकॉनोमिक्स एंड पीस (आईईपी) के फाउंडर और सीईओ स्टीव कीलेलिया के अनुसार अगर इंडिया इन समस्याओं से छुटकारा पा लेता है तो इस कंट्री की डेवलपमेंट रेट में सुधार आ जाएगा. इसके साथ ही ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में भारत को 159 देशों में से चौथे नंबर पर रखा गया है. इस संस्था के अनुसार इंडिया को लास्ट ईयर हिंसा से निपटने के लिए करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे जो देश की जीडीपी का 3.6 फीसदी है.आइसलेंड बना सबसे शांतिप्रिय देशइस इंटरनेशनल लिस्टिंग में आइसलैंड सबसे ज्यादा शांतिपूर्ण देश बन गया है. इस इंडेक्सिंग में सीरिया को अफगानिस्तान से पहले रखा गया है. भूटान है सबसे शांतिपूर्ण साउथ एशियन देश
इस लिस्टिंग में साउथ एशियन कंट्रीज में भूटान सबसे शांत देशों में पहले नम्बर पर है. इसके बाद नेपाल है और पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छठा स्थान मिला है.