पूर्वी लद्दाख LAC विवाद पर सैन्य वार्ता जारी, भारत-चीन के सैनिक आमने-सामने
नई दिल्ली (एएनआई)। भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में एलएसी के नजदीक विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने के लिए सैन्य वार्ता जारी है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को मेजर जनरल स्तर की वार्ता खत्म होने के बाद उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में चुशुल में कई स्तर पर वार्ता होगी। इसमें कुछ इलाकों में शांति बहाली को लेकर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने यहां बताया कि आगे होने वाली बातचीत में गलवान क्षेत्र के पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 (114 ब्रिगेड एरिया) और पेट्रोलिंग प्वाइंट 17 (हाॅट स्प्रिंग एरिया) में जारी तनाव को खत्म करने पर चर्चा होगी।
ब्रिगेड और बटालियन लेवल पर होगी वार्तासूत्र ने बताया कि बुधवार को दोनों ओर से मेजर जनरल स्तर पर बातचीत हुई। इसके बाद सैन्य तनाव खत्म करने के लिए अब ब्रिगेड और बटालियन स्तर पर बातचीत की जाएगी। मिलीटरी कमांडर स्तर की बातचीत के बाद मेजर जनरल स्तर पर बातचीत हुई है। सैन्य कमांडर स्तर पर बातचीत के लिए 6 जून को चुशुल के मोल्डो में14 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की ओर से मेजर जनरल लिउ लिन में बातचीत हुई थी। पहले दौर की बातचीत के बाद चीन और भारत की सेनाएं गलवान नाला, पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 और हाॅट स्प्रिंग एरिया में अपने-अपने क्षेत्र में 2-2.5 किमी पीछे खिसक गईं थीं।