लद्दाख पर भारत चीन सैन्य कमांडर मीटिंग, LAC विवाद पर होगी बात
नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय सेना के लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह अपने चीनी समकक्ष मेजर जनरल ल्यू लिन के साथ बैठक करेंगे। मेजर जनरल लिन चीन के पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के दक्षिण शिनजियांग क्षेत्र के कमांडर हैं। दोनों कमांडर पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की ओर से भारी सैन्य तैनाती तथा विवाद को लेकर बातचीत करेंगे।
एलएसी पर 5 हजार से ज्यादा सैन्य तैनाती, दर्जनों वार्ता हो चुकी बेनतीजादोनों देशों की ओर से मई के पहले सप्ताह से लेकर अब तक दर्जनों बार बैठक हो चुकी है। एलएसी पर 5 हजार से ज्यादा सैन्य तैनाती है। शुक्रवार को भारत-चीन दोनों देशों के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गतिरोध दूर करने के लिए बातचीत पर सहमति बनी। दोनों देश विवाद का शांतिपूर्ण हल निकालने को लेकर कमांडर लेवल की बैठक पर राजी हुए।