कैच इट भारत में बना ऐसा पहला ऐप्लिकेशन होगा जिसका विपणन वैश्विक स्तर पर किया जाएगा. इसे गुडग़ांव की एक कंपनी ने बनाया है. ऐप्लिकेशन 'कैच इट' ने सिंगटेल समूह-सैमसंग क्षेत्रीय मोबाइल ऐप प्रतियोगिता में 6 अंतिम प्रतियोगियों में व‍िशेष जगह बनाई है. इस कैच इट ऐप्लिकेशन के माध्‍यम से उपभोक्ता फोटो वीडियो आदि अब और आसानी से साझा कर सकते हैं.

तैयार है कैच इट ऐप
गेटकैचइट डॉट कॉम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी इमरान लाडीवाला ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि 'कैच इट को वैश्विक बाजार के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया के वाटकॉस्ट ऐप को शीर्ष स्थान मिला जिसके जरिए घर को बेहतर इंटरनेट नेटवर्क के जरिए स्मार्ट घर में बदला जा सकता है. इसके साथ इसके अलावा चार फाइनलिस्ट में इंडोनेसिया का जेपरेट ऐप, फिलीपींस का गेम ऐप इपिक, सिंगापुर का फिजू ट्रैवल प्लानर और थाईलैंड से पैरेंट्स टीचर ऐप शामिल थे. सैमसंग के साथ इस साझेदारी में सिंगापुर की सिंगटेल, ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस, भारत से एयरटेल अफ्रीका और इंडोनेसिया के टेलकमसेल थाईलैंड के फिलीपींस और एआईएस के ग्लोब दूरसंचार द्वारा आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 500 से अधिक एप्लीकेशन ने भाग लिया था.

 

कैसे यूज करें कैच इट ऐप
- इस कैच ऐप के जरिए जानकारी, फोटो, वीडियो, कांटैक्ट आदि आसानी से किसी दूसरे व्यक्ित के साथ शेयर किए जा सकेंगे. इसके साथ ही आपके आस पास जो यूजर्स होंगे उनके साथ भी आसानी से शेयरिंग हो सकेगी.
- कैच ऐप के इस्तेमाल के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है, अगर आपके एंड्रायड फोन में इंटरनेट सर्विस नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
- सबसे पहले आप अपने एंड्रायड फोन से कंटेंट को सेलेक्ट करें, जैसे फोटो, वीडियो, ऐप्स या कोई और डाक्यूमेंट. इसके बाद आप इसके रेडियस क्षेत्र की दूरी में कहीं भी किसी से भी शेयर कर सकते हैं.
- ऐप को ओपेन करने के बाद टैप बटन को दबाएं. इसके बाद आप आप जिसको फाइल सेंड कर रहे हैं उसे फाइल प्राप्त हो जाएगी. उदाहरण में आप फोटो वीडियो आडियों आदि कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh