इंडिया की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका की सबसे बड़ी हार
विदेशी दौरे पर यह रनों के लिहाज से इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ 279 रनों से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी, जबकि 2015 में श्रीलंका को उसी की जमीं पर 278 रनों से हराया था। वहीं श्रीलंका की यह टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1994 में उसे पाकिस्तान के हाथों सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। यही नहीं इस साल उसे केपटाउन में भी न्यूजीलैंड के हाथों 282 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
नंबर गेम 03जीत है कोहली की श्रीलंका में, जिसके साथ उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली 1376रन बना इस टेस्ट मैच में, जो गाले में खेले गए 30 टेस्ट मैचों में दूसरा बेस्ट स्कोर है 06विकेट चटकाए रवींद्र जडेजा ने इस मैच में, जो विदेशी जमीं पर उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है
01बार विराट कोहली ने टेस्ट मैच की तीसरी पारी में सेंचुरी जमाई है 2009में आखिरी बार इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों में से 3 ने एक टेस्ट में सेंचुरी जमाई है 08टेस्ट जीत है इंडिया की, जिसमें उसके किसी भी बॉलर्स ने 3 से ज्यादा विकेट्स नहीं चटकाएये हैं 5 बल्लेबाज, जो हुए सबसे ज्यादा रिटायर्ड हर्ट