Ind vs Nz : जानें कितने भारतीय कप्तानों ने न्यूजीलैंड में जीती वनडे सीरीज
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। भारत की इस जीत के हीरो भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे। जिन्होंने शानदार पारी खेल भारत को जीत दिलाई। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था, हालांकि उनका यह डिसीजन सही साबित नहीं हुआ और दोनों ओपनर सस्ते में सिमट गए। इसके बाद विलियमसन ने पारी को संभालने की कोशिश की मगर वह भी चहल का शिकार बने। पूरी कीवी टीम 50 ओवर खेले बिना 243 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 244 रन चाहिए थे जिसे टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ विराट ने सीरीज भी अपने नाम कर ली, अब अगर बाकी दो मैच भारत हार भी जाता है फिर भी सीरीज विराट के नाम रहेगी।
न्यूजीलैंड में पिछले 43 सालों में वनडे सीरीज जीतने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय कप्तान है। इससे पहले एमएस धोनी ने साल 2009 में वनडे सीरीज अपने नाम की थी। पिछले 10 सालों में भारत यहां वनडे सीरीज का इंतजार कर रहा था जिसे विराट कोहली ने पूरा कर दिया। एमएस धोनी ने 2009 में जीती थी सीरीजभारत ने न्यूजीलैंड में आखिरी बार 2009 में जीत दर्ज की थी। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे। हैमिल्टन में खेले गए इस मैच में भारत को 84 रनों से जीत मिली थी। हालांकि वो टूर टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास था। भारत ने तब पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी और धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में पहली और एकमात्र वनडे सीरीज जीती थी। खैर अब विराट कोहली ने धोनी के इस रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली है।
दादा ने साल 2003 में न्यूजीलैंड में दो वनडे मैच जीते थे। पहला मैच वेलिंग्टन में खेला गया था जहां भारत को दो विकेट से जीत मिली वहीं दूसरा मैच ऑकलैंड में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने कीवियों को एक विकेट से हराया।