कश्मीर में क्राॅॅॅस-बाॅर्डर फायरिंग रोकने पर सहमति, भारत-पाक बातचीत से विवाद सुलझाने पर तैयार
नई दिल्ली (राॅयटर्स)। एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इलाके में शांति को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने सीमा पर गोलीबारी बंद करने पर सहमति जताई है। परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसी देशों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) सीज फायर समझौते पर 2003 में हस्ताक्षर किए थे।आम नागरिकों के हित को रखा ध्यान मेंइस समझौते के तहत कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाना था। लेकिन हाल के वर्षों में स्थिति बद से बद्तर होती गई। नई दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया कि सीमा के इलाकों में रहने वाले नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए फायरिंग बंद करने पर सहमति बनी है। ऐसा देखने में आया है कि आए दिन आम नागरिक गोलीबारी में हताहत हो जाते थे।