संयुक्त राष्ट्र में बोले ट्रंप, भारत में आजाद समाज, लाखों लोग निकले गरीबी रेखा से बाहर
यूनाइटेड नेशन्स (पीटीआई)। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में दुनियाभर के नेताओं को संबोधित करते हुए मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, 'यहां मौजूद भारत एक मुक्त समाज है, इंडिया ने लाखों लोगों को सफलतापूर्वक गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।' उन्होंने कहा कि अपने देशों की चुनौतियों, अपने समय के बारे यहां बताने आए लोगों ने अपने भाषणों और ऑफर में कई अनोखे सवाल हमारे सामने रखे। ट्रंप ने कहा, सबसे बड़ा सवाल ये है कि हम अपने बच्चों के लिए किस तरह की दुनिया छोड़कर जाएंगे और किस तरह का समाज या देश भविष्य में मिलेगा।
सम्मान करने वालों की सहायता करेगा अमेरिका
भारत के अलावा उन्होंने अपने भाषण में कई देशों के प्रति भी अपना विचार रखा। अपने भाषण में ट्रंप ने कई देशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका आगे चल कर उन्हीं लोगों की सहायता करेगा जो उसका सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम यह देखेंगे कि कौन क्या कर रहा और कौन क्या नहीं, हम देखेंगे कि जिन्हें हम सुरक्षा देते हैं वो असल में हमारा भला चाहते भी हैं या नहीं।' इसके बाद ईरान को लेकर ट्रंप अपने भाषण में काफी भड़के नजर आए। उन्होंने कहा कि ईरान अराजकता, मृत्यु और विनाश को बढ़ावा दे रहा है। हम चाहते हैं कि सभी देश उसे तब तक अकेला रहने दें जबतक वह अपने विचार को बदल नहीं लेता।