भारत में जबरदस्‍ती शादी कराया जाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अब भारतीयों ने ब्रिटेन में भी इस मामले में ऊंची पदवी हासिल कर ली है। ब्रिटेन में जबरदस्‍ती शादी कराने के मामले में भारतीयों ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई है।


ब्रिटेन में भी जबरदस्ती शादीब्रिटेन की फोर्स्ड मैरिज यूनिट ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोग जबरदस्ती शादी कराने के मामलों में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। जबरन शादी के मामलों में से 7.8 परसेंट लोग भारतीय मूल के हैं जो अपने लड़के-लड़कियों को उनकी मर्जी के विपरीत शादी करने के लिए मजबूर करते हैं। इस रिपोर्ट में 38.3 परसेंट मामलों के साथ पाकिस्तान ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद 7.8 परसेंट के साथ भारत, 7.1 परसेंट के साथ बांग्लादेश, 3 परसेंट के साथ अफगानिस्तान, 1.6 परसेंट के साथ सोमालिया, 1.1 परसेंट के साथ तुर्की और 1.1 परसेंट के साथ श्रीलंका शामिल है। घोषित हुआ अपराध
ब्रिटेन में ऐसे मामलों को देखने वाले विभाग के मंत्री कैरेन ब्रैडली ने बताया कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए जबरन विवाह को कानूनी अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया है। साफ बता दिया गया है कि ऐसे किसी मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून किसी को भी उसकी मर्जी के मुताबिक शादी करने की अनुमति देता है। इस कानून में उल्लंघन करना कानूनन अपराध बन गया है। अब उम्मीद है कि ऐसे मामलों में कमी आएगी।Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra