Independence Day 2023 : लाल किले पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचेंगे करीब 1,800 गेस्ट, मेहमानों की लिस्ट कर देगी हैरान
नई दिल्ली (पीटीआई / आईएएनएस)। Independence Day 2023 Special Guest : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस काे देखते हुए देश में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गयी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर, राजघाट, आईटीओ, लाल किला आदि के आसपास के इलाकों में सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस उपायुक्त इस संबंध में ट्विटर पर लिखा, इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति नहीं है। स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे
लाल किले पर प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों सहित लगभग 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर, 'वाइब्रेंट विलेजेज' के सरपंचों, शिक्षकों, नर्सों, किसानों, मछुआरों, सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में शामिल मजदूरों और खादी क्षेत्र के श्रमिकों सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।इन लोगों को भी आमंत्रित किया गया
वहीं सीमा सड़क संगठन के कार्यकर्ताओं और अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं में मदद करने वाले और काम करने वालों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के दो लाभार्थी विशेष अतिथि के रूप में 15 अगस्त, 2023 को ऐतिहासिक लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के गवाह बनेंगे।