Independence Day 2023 : अवसर तलाश रहे युवाओं को लाल किले से मोदी का संदेश, प्रधानमंत्री के भाषण की प्रमुख बातें
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में मौजूदा सरकार की प्राथमिकताओं तथा लोगों की भागीदारी को लेकर हर मुद्दे पर बात की।
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/DGrFjG70pA — Narendra Modi (@narendramodi)
1- हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नफरत का माहौल बनाना है।
2- हमने संतुलित विकास के लिए एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की कल्पना की थी आज उसके सुखद परिणाम मिल रहे हैं।
3- हमारा राष्ट्रीय चरित्र ओजस्वी हो, तेजस्वी हो, पुरुषार्थी, पराक्रमी और प्रखर हो, ये सबका सामुहिक दायित्व है।
4- आज भारत पुरानी सोच छोड़कर नये लक्ष्यों को तय करके उन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
5- प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर पर देशवासियों को आश्वासन दिया कि पांच वर्षों में भारत दुनिया की टाॅप तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।
6- देश के पास एक ऐसी सरकार है जो सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के लिए समर्पित है।
7- आज न हमारे मन में न 140 करोड़ भारतवासियों के मन में और न ही दुनिया के मन में भारत को लेकर कोई इफ या बट्स हैं।
8- भारत ने हमेशा मानव हित को ध्यान में रखकर विकास किया है।
9- भारत का सबसे बड़ा सामर्थ्य बना है विश्वास। जन-जन में विश्वास हिलोरें ले रहा है। आज भारत की संभावनाएं विश्वास की नई बुलंदियों को पार कर रही हैं।
10- मैं किसान भाई-बहनों का भी अभिनंदन करना चाहता हूं। यह आप ही का परिश्रम है कि देश आज कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
11- आज मैं अपने देश के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि अवसरों की कमी नहीं है। आप जितना अवसर चाहेंगे ये देश आसमान से भी ज्यादा अवसर देने का सामर्थ्य रखता है।
12- भारत प्रोफेशनल्स देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
13- भारत की सफलता सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहेगी। टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी चमत्कार हो रहे हैं।
14- हमारे पास डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डायर्वसिटी की त्रिवेणी है, जो भारत को बहुत आगे ले जाएगी। Earlier today, PM @narendramodi paid floral tributes to beloved Bapu at Rajghat. pic.twitter.com/nz3cOmERHq — PMO India (@PMOIndia)
15- आज मां भारती जागृत हाे चुकी है। विश्व भर में भारत के प्रति एक नई आशा, नया विशवास पैदा हुआ है।
16- भारत के अमृतकाल के कालखंड में हम जितना त्याग करेंगे, तपस्या करेंगे, आने वाले एक हजार साल का स्वर्णिम इतिहास उसमें अंकुरित होने वाला है।
17- भारत के लोग मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि समस्या का शांतिपूर्ण हल निकलेगा।
18- मैं देश के कोटि-कोटि जनों को दुनिया में भारत को प्यार करने वालों और सम्मान करने वालों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।