भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम अपने तीन मैचो के वनडे सीरीज के लिए शनिवार सुबह जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई। जो कि 18 अगस्त से शुरू होगी जिसमें एक मैच 20 अगस्त को और एक 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस) । बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चहर, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी फ्लाइट पर नजर आए। तस्वीरों में एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी नजर आ रहें है।

वीएसएस लक्ष्मण पहले भी रह चुके है कोच
वीएसएस लक्ष्मण एजबेस्टन में शेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच में नजर आए थे। साथ ही आयरलैंड में हुए पहले टी-20 मैच में भी वह हेड कोच थे। अनुमान है कि वीएसएस लक्ष्मण इस बार जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले ओडीआई सीरीज में प्रमुख कोच हो सकते हैं।

Zimbabwe 🇿🇼 bound! ✈️#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/GKsofzEvRe

— BCCI (@BCCI) August 12, 2022

जिम्बाब्वे के लिए यह सीरीज अहम
बांग्लादेश को 2-1 से हराने के बाद जिम्बाब्वे टीम इंडिया के खिलाफ उतर रही है। यह सीरीज उनके लिए काफी अहम है यह सीरीज जीतने के बाद जिम्बाब्वे आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में टॉप 8 में आ जाएगी जिससे उसका रास्ता वर्ल्ड कप के लिए आसान हो जाएगा। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा है। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप को होस्ट कर रही है जिस कारण से वह आटोमैटिकली क्वालीफाई कर चुकी है।

केएल राहुल होगे कप्तान
तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल.राहुल कप्तान के रूप में नजर आएंगे और शिखर धवन उप कप्तान के रूप में। इसके अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन, विकेटकीपर के रूप में नजर आएगें। साथ ही टीम में ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चहर भी शामिल है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari