Ind vs ZIM 3rd ODI Highlights: भारत ने जिंबाब्वे का पूरी तरह से किया सफाया, शुभमन गिल ने जड़ा पहला शतक
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को हरारे में खेला गया। जिसमें भारत को 13 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में मेजबान टीम का पूरी तरह से सफाया कर दिया। भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया और शुभमन गिल मैन ऑफ द सीरीज रहे।
गिल ने जड़ा करियर का पहला शतक
पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने गिल के शतक की बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। भारत की तरफ से ओपनिंग करने शिखर धवन और केएल राहुल आए। हालांकि दोनों को अच्छा स्टार्ट मिला। मगर राहुल 30 और धवन 40 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद गिल ने एक छोर संभाले रखा। इस बीच ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। अंत में गिल 130 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर का पहला शतक है।
13 रन से चूकी मेजबान टीम
290 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी। हालांकि वह 13 रन से हार गए मगर एक वक्त लग रहा था कि यह मुकाबला भारत के हाथ से निकल जाएगा। जिंबाब्वे की तरफ से ज्यादातर बल्लेबाज फ्लाॅप रहे। मगर सिकंदर रजा और सीन विलियम्स ने मैच जिताने का भरसक प्रयास किया। विलियम्स ने 45 रन की पारी खेली तो रजा ने 115 रन बनाए मगर उनका यह शतक टीम को जीत नहीं दिला सका और पूरी मेजबान टीम 50वें ओवर में 276 रन पर आउट हो गई।