भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। इस सीरीज में कोहली के पास एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाने का मौका होगा। वह तीन मैचों में अगर एक भी सेंचुरी लगा देते हैं तो सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड तोड़ देंगे।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विराट कोहली ने खेल के किसी भी फाॅर्मेट में दो साल से अधिक समय में शतक नहीं बनाया है, लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत के पूर्व कप्तान फॉर्म से बाहर हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान कई अच्छी पारियां खेली मगर वह थ्री फिगर तक पहुुंचने में असफल रहे। विराट कोहली का आखिरी शतक 2019 में आया था, और 2020 और 2021 में शतक नहीं बनाने के बावजूद, उनका औसत 35 से अधिक (सभी प्रारूपों में संयुक्त) था। विंडीज के खिलाफ 9 शतक


भारत के पूर्व कप्तान के लिए साल 2022 की शुरुआत अच्छी रही है। 4 मैचों (सभी प्रारूपों) में, उन्होंने 44.80 की औसत से 224 रन बनाए हैं और अब उनके कंधों से कप्तानी की जिम्मेदारी भी हट गई है। ऐसे में विराट बेफिक्र होकर अपने खेल पर ध्यान लगा सकते हैं। कोहली रविवार से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की आगामी एकदिवसीय सीरीज में एक बड़ा रिकाॅर्ड भी तोड़ सकते हैं। कोहली पहले ही कैरेबियाई टीम के खिलाफ नौ वनडे शतक बना चुके हैं, जो एक विरोधी के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में एक बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक है।

सचिन का तोड़ सकते हैं रिकाॅर्ड


कोहली वर्तमान में सचिन तेंदुलकर के साथ रिकॉर्ड शेयर करते हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 एकदिवसीय शतक बनाए थे, लेकिन अगर वह मेहमान विंडीज टीम के खिलाफ तीन अंकों के अंक तक पहुंच जाते हैं तो विराट का यह विंडीज के खिलाफ 10वां शतक होगा। वनडे सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच रविवार को, दूसरा 9 फरवरी को और तीसरा और अंतिम वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला होगी जो कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari