भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। हिटमैन रोहित अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को फ्लोरिडा में खेला गया। इस मैच में भारत को 22 रन से जीत मिली। इस जीत में हिटमैन रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। रोहित ने 67 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के लगाए। इसी के साथ रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने क्रिस गेल को पछाड़ नंबर वन का स्थान हासिल किया। आइए देखें टी-20 के टाॅप 10 सिक्सर किंग की लिस्ट..रोहित शर्माभारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 में सबसे ज्यादा छकके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम 107 छक्के दर्ज हैं। हिटमैन रोहित ने 96 मैचों यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान उनके बल्ले से 32.72 की औसत से 2422 रन निकले। इसमें चार शतक भी शामिल हैं।


क्रिस गेलयूनिवर्स बाॅस कहलाने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल अब दूसरे पायदान पर आ गए। गेल के नाम 58 मैचों में 105 छक्के दर्ज हैं। इस दौरान इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से 1627 रन निकले। बता दें गेल के नाम दो टी-20 इंटरनेशनल शतक हैं।


मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। गप्टिल ने 76 मैच खेलकर 103 छक्के लगाए और 2272 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले।काॅलिन मनरोसिक्सर किंग की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी कीवी खिलाड़ी मौजूद है। काॅलिन मनरो ने 52 मैच खेलकर 92 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1411 रन भी निकले।ब्रेंडन मैक्कुलमइस लिस्ट में पांचवें नबर का बल्लेबाज भी कीवी ही है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ब्रेंडन मैक्कुलम सबसे ज्यादा टी-20 छक्के लगाने वाले 5वें बल्लेबाज हैं। मैक्कुलम ने 71 मैच खेलकर 91 सिक्स अपने नाम किए हैं। हालांकि वह दो टी-20 शतक भी लगा चुके हैं।शेन वाटसनइंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाटसन ने 58 टी-20 मैच खेलकर 83 छक्के लगाए हैं। बता दें वाटसन के नाम एक शतक है और उन्होंने पूरे टी-20 करियर में 1462 रन बनाए।इयाॅन मोर्गन
इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्डकप दिलाने वाले इंग्लिश कप्तान इयाॅन मोर्गन भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मोर्गन इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने 81 टी-20 मैच खेलकर 81 छक्के लगाए हैं। वहीं मोर्गन के नाम 1810 रन भी हैं।एरोन फिंचऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिच भी इस लिस्ट में शामिल हैं। फिंच के नाम 52 टी-20 मैचों में 79 छक्के दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1671 रन निकले।डेविड वार्नरटी-20 के टाॅप 10 सिक्सर किंग की लिस्ट में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज वार्नर ने 70 मैच खेलकर 79 छक्के लगाए हैं। इस बीच उन्होंने 1792 रन भी अपने नाम किए।ग्लेन मैक्सवेलइस लिस्ट में दसवें नंबर पर भी एक कंगारु बल्लेबाज ही है। मैक्सवेल के नाम 59 टी-20 मैचों में 78 छक्के दर्ज हैं। यही नहीं इस तूफानी बल्लेबाज ने 1514 रन भी बनाए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari