भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया। इस हाॅफ सेंचुरी के साथ ही उनके नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। सूर्यकुमार वनडे करियर की पहली छह पारियों में 30 प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे में भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने मध्यक्रम में टीम को मजबूती प्रदान की। इस बल्लेबाज ने 83 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 64 रन की उपयोगी पारी खेली। सूर्यकुमार और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की, जिससे भारत को 43/3 से उबरने में मदद मिली। दोनों ने 91 रन जोड़े हालांकि राहुल अपने 11वें एकदिवसीय अर्धशतक से एक रन से चूक गए जबकि सूर्यकुमार जमे रहे।

यादव ने किया कारनामा
सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही 30 रन का आंकड़ा पार उन्होंने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 31*, 53, 40, 39, 34* और 64 के स्कोर के साथ, सूर्यकुमार अपने पहले छह एकदिवसीय मैचों में 30 से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। दक्षिण अफ्रीका के रयान टेन डोएशेट, नीदरलैंड के टॉम कूपर और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान सभी ने अपनी पहली पांच पारियों में ऐसा किया, लेकिन कोई छठी बार ये कारनामा नहीं कर सका।

मिडिल ऑर्डर की समस्या हुई खत्म
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार के इस परफाॅर्मेंस को देख भारतीय टीम मैनेजमेंट राहत की सांस ले रहा होगा। मध्यक्रम में टीम इंडिया को एक मजूबत बल्लेबाज की जरूरत थी। पिछले काफी समय से मिडिल ऑर्डर में भारत की कमजोरी सबके सामने आ गई थी। वर्ल्डकप में हार भी भारत को शायद इसी कमजोरी के चलते झेलनी पड़ी। खैर यादव के लगातार परफाॅर्म करने पर आने वाले वर्ल्डकप के लिए उनकी टीम में जगह धीरे-धीरे पक्की होती जाएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari