Ind vs Wi : वनडे में रोहित ने इतनी बार 150 रन बना दिए कि रिकॉर्ड बन गया
कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला गया। गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में मेजबान भारत ने मेहमान वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के हकदार कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। विराट ने जहां 140 रन बनाए वहीं रोहित 152 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ रोहित ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिसने वनडे में 6 बार 150 या उससे अधिक स्कोर बनाया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने अपने वनडे करियर में 5 बार 150 या उससे अधिक की पारी खेली थी। सचिन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी 5 बार यह कारनामा किया था। मगर रोहित अब सभी से आगे निकल गए। दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाल रोहित ने वनडे में जो 6 बड़ी पारियां खेली हैं, वो ये हैं...1. 209 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया - 20132. 264 रन विरुद्ध श्रीलंका - 20143. 150 रन विरुद्ध साउथ अफ्रीका - 2015
4. 171 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया - 20165. 208 रन विरुद्ध श्रीलंका - 20176. 152 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज - 2018