Ind vs WI 3rd T20I highlights: भारत ने 17 रन से जीता आखिरी मैच, 3-0 से जीती सीरीज
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्म हो गई। आखिरी मुकाबला रविवार को ईडन गार्डन में खेला गया जिसमें भारत को 17 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने विंडीज का सफाया कर दिया। तीसरे मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत ने तीसरा मैच अपने नाम किया और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
सूर्यकुमार और वेंकटेश ने धमाकेदार बैटिंग
पहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर भारत ने एक नई ओपनिंग जोड़ी को मैदान में भेजा। रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ओपनिंग में आए। रितुराज कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन पर विकेट गंवा बैठे। वहीं किशन भी 34 रन के स्कोर पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाए। उसके बाद रोहित भी 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए। आखिर में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने चार ओवरों में धुआंधार बैटिंग की। यादव ने 31 गेंदों में 65 रन बनाए और 7 छक्के लगाए। वहीं अय्यर ने 19 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। जिसके चलते भारत ने 184 रन का स्कोर दर्ज किया।
185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को शुरुआती दो झटके बहुत जल्दी लग गए। 26 रन के अंदर दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि निकोलस पूरन ने एक छोर संभाले रखा और 47 गेंदों में 61 रन बनाए। इसके बाद रोवमन पाॅवेल ने 14 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। मध्यक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लाॅप रहे। पोलार्ड, होल्डर और चेज सस्ते में पवेलियन लौटे। अंत में शेफर्ड ने 29 रन की छोटी पारी खेली मगर टीम की जीत में काम न आई।