Ind vs WI 2nd ODI Highlights: भारत ने दो गेंद पहले दो विकेट से जीता मुकाबला
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया। भारत ने इस मैच में दो विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बैटिंग करने आई विंडीज टीम ने 311 रन बनाए जवाब में भारत ने दो गेंद शेष रहते दो विकेट से मैच जीत लिया। भारत की इस जीत में अक्षर पटेल का अहम योगदान रहा।शाई होप ने जड़ा शतक
पहले बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में ओपनर शाई होप का अहम योगदान रहा। होप का यह 100वां वनडे मैच था और उन्होंने 100वें मैच में शतक जड़ा। होप ने 115 रन की पारी खेलकर विंडीज को मजबूत किया। इसके अलावा निकोलस पूरन की 74 रनों की पारी ने विंडीज टीम को 300 के पार पहुंचने में मदद की। इनके अलावा काइल मेयर्स 39 और शरमाह ब्रुक्स ने 35 रन की इनिंग खेली। जिसके चलते विंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए।अक्षर पटेल ने जितवाया मैच
312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान धवन के रूप में पहला विकेट गिरा। धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने 43 रन बनाकर टीम को संभाला। इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 63 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार 9 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन ने 54 रन बनाए, दीपक हुड्डा ने 33 रन बनाए। अंत में जीत दिलाने की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के हाथों में आ गई। अक्षर ने नाबाद 64 रन बनाए और टीम को दो गेंद पहले जीत दिलाई।