Ind vs SL: शिखर धवन बोले- टीम में थी खिलाड़ियों की कमी, फिर भी खेलने का लिया फैसला
कोलंबो (एएनआई)। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने गुरुवार को स्वीकार किया कि श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो टी 20 आई मैचों के लिए खिलाड़ियों का उपलब्ध नहीं होना भारत के लिए “कठिन स्थिति” थी, लेकिन उन्होंने फिर भी रहने और खेलने का फैसला किया। बता दें कुणाल पांड्या के मंगलवार को COVID-19 पाॅजिटिव आने के बाद आठ भारतीय खिलाड़ियों – पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मनीष पांडे, ईशान किशन और के गौतम की पहचान करीबी संपर्कों के रूप में की गई और इसलिए उन्हें भी बाकी सीरीज से बाहर रहना पड़ा। एक साथ नौ भारतीय खिलाड़ियों के बाहर चले जाने से भारत के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना मुश्किल हो गया था।
धवन ने माना, मुश्किल में थी टीम
श्रीलंका के टी20 सीरीज जीतने के बाद धवन ने कहा, "यह हमारे लिए मुश्किल स्थिति थी लेकिन एक टीम के तौर पर हमने तय किया कि हम बने रहेंगे और सीरीज खेलेंगे। कप्तान के तौर पर मेरे लिए काफी कुछ सीखने को मिला।" इससे पहले दिन में, श्रीलंकाई गेंदबाज हसरंगा ने अपना 24 वां जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया क्योंकि उन्होंने भारत को 81/8 पर रोकने के लिए चार विकेट चटकाए। श्रीलंका को सीरीज के निर्णायक मुकाबले में कमजोर भारतीय टीम के खिलाफ जीत के लिए 82 रनों की जरूरत थी और मेजबान टीम ने 15 ओवर में ही लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया।
धवन ने कहा, 'पिछला मैच काफी करीबी था, मगर तीसरे मैच में बैटिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही लेकिन लड़के इससे सीखेंगे। हमने आज कई विकेट गंवाए और श्रीलंका के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।' गब्बर ने आगे कहा, "जब आप जल्दी विकेट खो देते हैं और आपके पास लंबी बल्लेबाजी नहीं होती है, तो आप दबाव में होते हैं। दोनों टीमों ने शानदार भावना से खेला और यह एक खूबसूरत एहसास है।"