Ind vs SL 2nd Test Day 2 Highlights: भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 447 रन का लक्ष्य, 3 दिन का खेल बाकी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अभी मैच में दो दिन का खेल ही हुआ है और श्रीलंका पर हार का खतरा मंडराने लगा। दूसरे दिन में तीसरा सेशन होने पर भारत ने अपनी दूसरी पारी 303 रन पर घोषित कर दी। पहली पारी में लीड के साथ भारत ने मेहमानों को कुल लक्ष्य 447 रन का दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए।
भारत ने 303 रन पर पारी घोषित की
दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने आई और भारत ने 9 विकेट खोकर 303 रन पर पारी घोषित की। इस इनिंग में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 67 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए वहीं रिषभ पंत ने 40 साल का रिकाॅर्ड तोड़ा। पंत ने भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक बनाया। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 28 गेंदों में पचासा पूरा किया। इसके अलावा रोहित ने 46 और विहारी ने 35 रन की पारी खेली। हालांकि कोहली फिर फ्लाॅप रहे और सिर्फ 13 रन बना सके।
श्रीलंका को 109 रन पर समेटा
दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने श्रीलंका की पहली पारी 109 रन पर समेट दी। मेहमान टीम की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंच पाए। जिसमें सबसे ज्यादा 43 रन एंजेलो मैथ्यूज ने बनाए। इसके अलावा सभी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। यही वजह है कि पूरी टीम 109 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जबकि अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट लिए वहीं अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया।