Ind vs SL 2nd ODI Highlights : भारत ने 4 विकेट से जीता दूसरा वनडे, ये खिलाड़ी रहा जीत का हीरो
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने अजेय बढ़त बना ली है। पहले दो मैच जीतकर भारत 2-0 से आगे है। गुरुवार को ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे मैच में भारत को 4 विकेट से जीत मिली। पहले खेलते हुए श्रीलंका की पूरी अीम 215 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो कुलदीप यादव और केएल राहुल रहे।
कुलदीप यादव का चला जादू
पहले बैटिंग करने आई श्रीलंकन टीम को ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पांच ओवर तक स्कोर 29 रन बन चुका था तभी एक झटका लगा। ओपनर अविष्का फर्नांडो 20 रन पर आउट हो गए। हालांकि फिर क्रीज पर आए कुशल मेंडिस ने पारी को संभाला। दूसरे ओपनर नुवानिडु फर्नांडो ने शानदार अर्धशतक जमाया। मगर पचासा बनाने के बाद वो आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा को अक्षर पटेल ने डक आउट किया। इसके बाद असलंका 15 रन बनाकर चलते बने। आखिर में दुनिथ ने 32 और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार किया। अंत में पूरी टीम 215 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके।
216 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को इस बार टॉप ऑर्डर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। रोहित शर्मा 17 रन तो शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली इस बार कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन पर बोल्ड हो गए। फिर श्रेयस अय्यर ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 36 रन की पारी खेल टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने का प्रयास किया। मगर आखिर में जीत दिलाने का जिम्मा केएल राहुल के कंधों पर आया जिन्होंने नाबाद 64 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे।