भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मोहाली में खेला जा रहा है। आज टेस्ट का दूसरा दिन था। भारत ने 574 रन पर पारी घोषित की। जवाब में दिन के अंत तक श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 108 रन बना लिए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन था। भारत ने चायकाल से पहले आठ विकेट पर 574 रन पर पारी घोषित की। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 175 रन रवींद्र जडेजा ने बनाए। जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन के अंत तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए। इस समय क्रीज पर निसंका 26 और असलंका 1 रन पर खेल रहे।

जडेजा के नाबाद 175 रन
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 228 गेंदों में 175 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 17 चौके शामिल हैं। जडेजा ने पहले पंत, फिर अश्चिन और शमी के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। जडेजा ने तेजी से रन बटोरे और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

अश्विन की भी अर्धशतकीय पारी
जडेजा के अलावा दूसरे दिन आर अश्विन का बल्ला भी चला। अश्विन ने भी शानदार फिफ्टी जड़ी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 82 गेंदों में 61 रन बनाए। जिसमें आठ चौके शामिल हैं। हालांकि जयंत यादव का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

4 रन से शतक से चूके रिषभ पंत
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने पहला दिन अपने नाम किया था। क्रीज पर आते ही पंत ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु की। रिषभ ने तेजी से रन बटोरे। जडेजा के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी निभाई मगर शतक नहीं लगा पाए। पंत चार रन से शतक से चूक गए और 96 रन पर सुरंगा लकमल को अपना विकेट दे दिया।

अर्धशतक से पहले पवेलियन लौटे कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच ऐतिहासिक है। विराट का यह 100वां टेस्ट मैच है। ऐसे में फैंस भी काफी एक्साइटेड थे। विराट ने पारी की शुरुआत अच्छी की मगर वह अर्धशतक से पहले पवेलियन लौट गए। विराट ने 76 गेंदों में 45 रन बनाए। जिसमें पांच चौके शामिल हैं। हालांकि वह फिफ्टी से बस पांच रन से चूक गए मगर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने 8000 रन पूरे कर लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari