Ind vs sl 1st T20I Highlights: 11 रन से शतक से चूके ईशान किशन, तूफानी बैटिंग से भारत को दिलाई जीत
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहला मैच लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत को 62 रन से जीत मिली। पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 199 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जवाब में मेहमान टीम 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से 89 रन की पारी खेलने वाले ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
भारत की शतकीय ओपनिंग साझेदारी
पहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर भारतीय ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित और किशन ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। हालांकि रोहित अर्धशतक से चूक गए और 44 रन पर आउट हो गए मगर किशन दूसरे छोर पर टिके रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और 56 गेंदों में 89 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और 10 चौके शामिल थे। किशन के अलावा श्रेयस अय्यर भी लय में दिखे। अय्यर ने 28 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में श्रेयस ने दो छक्के और पांच चौके मारे।
लड़खड़ाई श्रीलंका पारी
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया। ओपनर निशंका पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओपनर कमिल भी 13 रन पर चलते बने। श्रीलंका की तरफ से कोई मजबूत साझेदारी नहीं हो सकी। हालांकि चरिथ असलंका ने 47 गेंदों में 53 रन बनाए मगर और कोई बल्लेबाज उनका लंबा साथ नहीं दे सका। आखिर में करुणारत्ने ने 21 रन की पारी खेली और चमीरा ने नाबाद 24 रन बनाए। मगर पूरी टीम निर्धाारित ओवर में 137 रन ही बना सकी और भारत ने मैच जीत लिया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश ने दो-दो विकेट लिए और चहल और जडेजा ने एक-एक विकेट झटका।