भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मंगलवार को खेला गया। जिसमें भारत को 2 रन से जीत मिली। यह मैच काफी रोमांचक रहा था। फिलहाल भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो गई। पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला गया। जिसमें भारत को 2 रन से रोमांचक जीत मिली। पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से डेब्‍यू मैच खेलने उतरे शिवम मावी ने 4 विकेट चटकाए।

भारत की शुरुआत लड़खड़ाई
पहले बैटिंग का न्‍यौता मिलने के बाद मैदान में आए भारतीय ओपनर्स ने पहले ओवर में तो 22 रन बटोर लिए। मगर उसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि तीन बल्‍लेबाज सस्‍ते में लौट गए। पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव भी 7 रन के स्‍कोर पर चलते बने। संजू सैमसन से काफी उम्‍मीदें थी मगर वह भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। किशन ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। इसके अलावा पांड्या 29 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में दीपक हुड्डा बनाम अक्षर पटेल के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई जिसके चलते टीम ने 162 रन का स्‍कोर खड़ा किया। हुड्डा 41 तो अक्षर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दो रन से चूके श्रीलंकाई
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम को लगातार झटके मिलते रहे जिसके चलते टीम बैकफुट पर आ गई। सभी बल्‍लेबाजों को शुरुआत तो मिली मगर कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका। हालांकि दशुन शनाका ने 27 गेंदों में 45 रन बनाए मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज शिवम मावी ने सबसे ज्‍यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल को 2-2 विकेट मिले।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari