IND Vs SA 4th T-20 I Preview : जीत के साथ भारत करना चाहेगा सीरीज में बराबरी, हार गये तो खेल खत्म
राजकोट (आईएएनएस)। विशाखापत्तनम में तीसरे टी-20 में 48 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारत शुक्रवार को होने वाले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथे टी-20 में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-2 से बराबरी करना चाहेगा। रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की 97 रनों की साझेदारी और हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के कारण भारत ने तीसरें टी-20 में जीत हासिल की थी। ऐसे में भारत इस जीत के लय को बरकरार करना चाहेगा।मध्यक्रम पर देना होगा ध्यान
तीसरे टी-20 में बेहतरीन शुरुआत के बाद भी भारत का मध्यक्रम एक बार लड़खड़ाता हुआ दिखाई दिया, हालांकि हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को एक बेहतरीन स्कोर तक पंहुचाया। पंत ने दिल्ली में कुछ रोमांचक शॉट्स खेले लेकिन उनके आउट होने से एक पैटर्न सामने आया है कि वह ऑफ स्टंप की वाइड गेंदों पर तीन बार आउट हुए है। अय्यर को इस सीरीज में शॉर्ट-पिच डिलीवरी के सामने कुछ धीमा खेलते देखा गया है लेकिन वह स्पिन गेंदबाजी के सामने अच्छा खेलते दिख रहे हैं।ये है दोनों टीमों के स्कवॉड
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जेन्सन और ट्रिस्टन स्टब्स।