सेंचुरियन में भारत कैसे जीता टेस्ट, विराट ने बताई अंदर की बात
सेंचुरियन (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम किसी भी मौके पर टेस्ट मैच जीत सकती है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क में मिली जीत इस बात का प्रमाण है कि यह टीम क्रिकेट के सबसे लंबे फाॅर्मेट में अब 'ऑलराउंड टीम' बन गई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के गढ़, सेंचुरियन में मेजबानों को पहली बार हराया हैै। कोहली ने bcci.tv से कहा, "दक्षिण अफ्रीका में किसी भी स्थान पर टेस्ट सीरीज आसान नहीं है और सेंचुरियन निश्चित रूप से सबसे कठिन है।"
कोई मौका नहीं चूकते
कोहली ने कहा, 'हमने चार दिनों में परिणाम हासिल कर लिया, यह इस बात का प्रमाण है कि हम आज सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं।' उन्होंने कहा, "हम सिर्फ मैच जीतने के मौके की तलाश में थे और इसी तरह अब हम क्रिकेट खेलते हैं और किसी भी स्तर पर मौका मिलने पर हम इसका फायदा उठाएंगे।" दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई सीरीज नहीं जीतने के बाद कोहली का मानना है कि यह जीत भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्ट में घरेलू टीम पर दबाव बनाने और अनुकूल परिणाम हासिल करने का सुनहरा मौका है।
अफ्रीकी टीम है दबाव में
विराट ने कहा, “घर के बाहर दूसरे देश में 1-0 की बढ़त का मतलब है कि दूसरे टेस्ट में विपक्ष को दबाव में लाया जा सकता है। अब हम वांडरर्स जा रहे हैं जहां काफी पाॅजिटिव सोच के साथ होंगे।' पिछली ऐतिहासिक सीरीज को लेकर याद करते हुए जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज हासिल की और इंग्लैंड में एक टेस्ट श्रृंखला जीतने के करीब आया, कोहली ने कहा कि टीम हर गुजरते खेल के साथ आश्वस्त हो रही है। उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में आकर उनके ही किले में उन्हें हराना बहुत खास लगता है। यह हमारे लिए दूसरी ऐसी जीत है, एक गाबा में और अब एक सेंचुरियन में। उम्मीद है कि हम इस पर आगे बढ़ सकते हैं और श्रृंखला जीत सकते हैं।”