Ind vs SA: भारत का अफ्रीका में सीरीज जीतने का टूटा सपना, केपटाउन टेस्ट हारे, सीरीज भी गंवाई
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट प्रोटीज के नाम रहा। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का टारगेट मिला था जिसे टीम ने चौथे दिन ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही प्रोटीज ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत का साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट जीतने का सपना फिर अधूरा रह गया।
पीटरसन बने जीत के हीरो
साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में उनके होनहार बल्लेबाज कीगन पीटरसन का अहम योगदान रहा। पीटरसन ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। इसके अलावा रासी वान डर डुसें ने नाबाद 41 रन की पारी खेली जबकि टेंबा बवूमा ने 32 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। भारतीय गेंदबाज इस पारी में सिर्फ 3 विकेट ले पाए। शमी ने जहां एडन मार्कम को आउट किया वहीं बुमराह ने एल्गर और ठाकुर ने पीटरसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।