चोटिल रोहित को वनडे टीम में शामिल करने के लिए BCCI ने टाली सलेक्शन कमेटी की बैठक
नई दिल्ली (पीटीआई)। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे के लिये चयन समिति की बैठक को इस महीने के अंत तक टालने का फैसला किया है ताकि सफेद गेंद के नये कप्तान रोहित शर्मा की बायें पैर की चोट की स्थिति पर स्पष्ट तस्वीर मिल सके। रोहित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं, लेकिन भारतीय कप्तान को पूरी तरह से फिट होने में अभी भी कुछ समय लग सकता है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "टीम चयन बैठक पहले टेस्ट के बाद होगी। यह 30 या 31 दिसंबर को हो सकता है लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया है। रोहित फिट होने के लिए पूरी मेहनत रहे हैं लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोटें अन्य चोटों से थोड़ी अलग हैं।
जडेजा और अक्षर भी रह सकते हैं बाहर
सूत्र ने आगे कहा, 'पता चला है कि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। रोहित के बारे में चयन तिथि के करीब फैसला किया जाएगा।' जडेजा और अक्षर की अनुपलब्धता ने आर अश्विन के लिए चार साल बाद वनडे में वापसी का रास्ता खोल दिया है। पहले चयन बैठक हजारे ट्रॉफी के ठीक बाद होनी थी, लेकिन रोहित को फिटनेस टेस्ट पास करने का मौका सुनिश्चित करने के लिए इसे पीछे धकेल दिया गया। यदि रोहित एकदिवसीय मैचों के लिए समय पर फिट नहीं होते हैं, तो केएल राहुल पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे।
अधिकारी ने कहा, 'रोहित के पास अभी ठीक होने का काफी समय है। ऐसी स्थिति में उनका चयन फिटनेस के आधार पर किया जा सकता है। ये ऐसी चीजें हैं जिन्हें चयनकर्ताओं के अध्यक्ष चेतन शर्मा को जांचना होगा।' अभी तक वेंकटेश अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ दो युवा खिलाड़ी हैं जो विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन के आधार पर वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हजारे ट्रॉफी के दौरान एक फिनिशर के रूप में सभी को प्रभावित करने वाले एम शाहरुख खान का नाम चर्चा में आ सकता है। यह देखना होगा कि चयनकर्ता उन्हें इस दौरे के लिए चुनते हैं या उन्हें टी20 विकल्प के तौर पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तैयार रखते हैं। घरेलू स्पर्धा में खराब फॉर्म के बावजूद अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बरकरार रखा जा सकता है।