भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पिंक डे पर लगातार जीत का सिलसिला बनाए रखते हुए मेजबानों को 5 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में वापसी की है लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाये हुए है। अब पांचवां वनडे दोनों टीमों के बीच मंगलवार को साउथ अफ्रीका स्थित पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। खास बात ये है कि मेजबान टीम इस ग्राउंड पर अब तक एक भी मैच नहीं हारी।


इस ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं जीती टीम इंडियादरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवां वनडे मंगलवार को साउथ अफ्रीका स्थित एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार 4.30 बजे से खेला जायेगा। अगर इस ग्राउंड पर हुए पिछले मैचों की बात करें तो टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस ग्राउंड पर इन 26 सालों में कुल चार मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।दूसरे वनडे का हाल


इसके बाद 2 फरवरी, 1997 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पोर्ट एलिजाबेथ के ग्राउंड पर दूसरा वनडे मैच खेला गया और इसमें भी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसमें भी टीम इंडिया का कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला और दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले में भी छह विकेट से जीत गई।चौथे वनडे का हाल

इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरीबार इस ग्राउंड पर चौथा वनडे 21 जनवरी, 2011 को खेला गया था, जिसमें टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका की टीम ने 48 रनों से हराया था।

Posted By: Mukul Kumar