Ind vs SA: तीसरे टेस्ट में 5 विकेट लेते ही शमी रच देंगे इतिहास, शामिल हो जाएंगे दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मौजूदा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 11 विकेट लेकर मोहम्मद शमी भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बड़े मील के पत्थर से भी पांच विकेट दूर हैं। सीरीज में 1-1 की बराबरी के साथ, दोनों टीमें मंगलवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं और शमी के पास जवागल श्रीनाथ के बाद प्रोटियाज के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज और दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनने का मौका है। अगर वह उपलब्धि हासिल करता है, तो वह अनिल कुंबले, श्रीनाथ, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन की एक शानदार सूची में शामिल हो जाएंगे।
कौन-कौन है लिस्ट में
महान स्पिनर कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 84 टेस्ट विकेट और श्रीनाथ ने 64 विकेट लिए हैं। इस बीच, हरभजन ने 60 विकेट लिए हैं और अश्विन ने प्रोटियाज के खिलाफ 56 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में शमी का नाम भी शामिल हो सकता है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 45 विकेट लिए हैं, जो कि उनके करियर में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हैं। उनके दूसरे सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ हैं, इस टीम के अगेंस्ट वह 33 विकेट ले चुके हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 विकेट शामिल हैं।