भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरु होगा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया है। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया के बल्लेबाज रन के भूखे हैं ऐसे में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।

सेंचुरियन (एएनआई)। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले, भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पहले टेस्ट के लिए "कड़ी मेहनत कर रहे हैं" जो 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सीमित ओवरों के फाॅर्मेट में दोनों टीमों के भिड़ने से पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे। टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है। पुजारा ने कू पर प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर कीं।

Koo App Getting into the groove 🏏👍 #IndVsSA #practice View attached media content - Cheteshwar Pujara (@cheteshwarpujara) 19 Dec 2021

जोहान्सबर्ग पहुंच चुकी टीम इंडिया
भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंची और उनके आगमन के दो दिन बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए तैयारी शुरू कर दी। हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है। इस बीच, सलेक्शन कमेटी ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए केएल राहुल को उप-कप्तान के रूप में नामित किया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari