भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। इस टेस्ट में भारत की तरफ से दो चेंज किए गए हैं।

केपटाउन (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को यहां सीरीज के निर्णायक तीसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं, जिसमें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मोहम्मद सिराज और हनुमा विहारी की जगह कप्तान कोहली को जगह दी है, जो पीठ की ऐंठन के कारण दूसरे टेस्ट से चूक गए थे। वहीं
अफ्रीकी टीम में कोई चेंज नहीं हैं।

टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

टीम दक्षिण अफ्रीका
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (डब्ल्यू), मार्को जेन्सन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर और लुंगी एनगिडी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari