Ind vs SA 3rd Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन के अंत तक भारत के पास 70 रन की बढ़त
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। अब तक भारत के पास 70 रन की लीड हो गई। भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए, जवाब में प्रोटज टीम 210 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन के अंत तक भारत ने दूसरी इनिंग में 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं और भारत के पास कुल बढ़त 70 रन की हो गई।
दूसरी पारी में भारत को लगे दो झटके
सेकेंड इनिंग में बैटिंग करने आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल सस्ते में आउट हो गए। भारत को पहला झटका मयंक के रूप में लगा तो 7 रन पर रबाडा का शिकार बने। इसके बाद राहुल भी 10 रन के निजी स्कोर पर मार्कम को कैच थमा बैठे। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने इनिंग को आगे बढ़ाया और दिन के अंत तक कोहली 14 और पुजारा 9 रन पर नाबाद रहे।
210 रन पर समेटा अफ्रीकियों को
भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेट दिया। ओपनर डीन एल्गर और एडन मार्कम कुछ खास नहीं कर पाए और जल्द पवेलियन लौट गए। एल्गर ने 3 तो मार्कम ने मात्र 8 रन बनाए। इसके बाद केशव महाराज और कीगन पीटरसन के बीच साझेदारी शुरु हुई मगर उमेश यादव ने केशव को 25 रन पर बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद रासी वाॅन डर डुसें भी 21 रन बनाकर चलते बने। हालांकि पीटरसन एक छोर पर टिके रहे। बावूमा ने 28 तो रबाडा ने 15 रन की पारी खेली। पीटरसन के आउट होते ही अफ्रीकी पारी बिखर गई और पूरी टीम 210 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच, उमेश और शमी ने दो-दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया।