भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है। कल टेस्ट का पहला दिन था। टीम इंडिया की पहली पारी 223 रन पर सिमट गई। जवाब में अफ्रीका का एक विकेट भी गिर गया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है। कल टेस्ट का पहला दिन था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम इंडिया 223 रन पर सिमट गई। जवाब में पहले दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 17 रन बना लिए।

कोहली का नहीं दे पाया कोई साथ
पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया की तरफ से ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत नहीं दी। पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा, जो 12 रन पर आउट हो गए। वहीं दूसरा विकेट मयंक का गिरा जो 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने अर्धशतकीय साझेदारी की। पुजारा ने तेजी से रन बनाने शुरु किए, हालांकि वह 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहाणे 9 रन पर चलते बने। बाद में पंत ने 27 रन की पारी खेली। इस बीच विराट कोहली सभी का साथ निभाते रहे, हालांकि कप्तान शतक बनाने से फिर से चूके। वह 79 रन पर पवेलियन लौटे। अंत में टेलेंडर्स ने छोटी-छोटी पारी खेली और पूरी टीम 223 रन पर सिमट गई।

अफ्रीकी कप्तान लौटे पवेलियन
दिन के आखिर में साउथ अफ्रीकी टीम बैटिंग करने आई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट चटका दिया। डीन एल्गर 3 रन पर चलते बने। एल्गर का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया, जिन्होंने पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया। पहले दिन के आखिर तक एडन मार्कम अौर केशव महाराज क्रीज पर मौजूद हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari