भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग में खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम को 7 विकेट से जीत मिली। जोहान्सबर्ग के मैदान में इससे पहले भारत कभी भी टेस्ट मैच नहीं हारा था मगर वो रिकाॅर्ड भी टूट गया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को जोहान्सबर्ग में खत्म हुआ। इस मैच में आखिरी पारी में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन का टारगेट दिया था जिसे प्रोटीज टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बता दें पहला टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा था अब तीसरा और अंतिम मैच सीरीज डिसाइडर होगा।

कप्तान एल्गर बने जीत के हीरो
साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाने में उनके कप्तान डीन एल्गर का अहम योगदान रहा। एल्गर ने 96 रन की नाबाद पारी खेली जिसके चलते मेजबानों को जीत मिल सकी। 240 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटीज टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने थोड़ा बहुत योगदान दिया। मार्कम ने 31 तो पीटरसन ने 28 रन बनाए, वहीं रासी वान डर डुसें ने 40 रन की पारी खेली। इन सभी की छोटी मगर उपयोगी इनिंग के चलते चौथे दिन ही साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में भारत ने बनाए 266 रन
दूसरी पारी में भारत ने 266 रन बनाए जिसमें पुजारा और रहाणे का अर्धशतक भी शामिल है। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। ओपनर केएल राहुल सिर्फ 8 रन पर पवेलियन लौटे वहीं मयंक ने 23 रन की पारी खेली। पुजारा ने 53 और रहाणे ने 58 रन बनाए। पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं अश्विन ने 16 और शार्दुल ठाकुर ने 28 रन की पारी खेली। इस तरह पूरी टीम 266 रन बना पाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari