Ind vs SA 2nd Test Day 2 Highlghts: पुजारा ने दिखाए तेवर, ताबड़तोड़ बना रहे रन, भारत के पास 58 रन की बढ़त
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में जारी है। मैच में दो दिन का खेल हो चुका है। अब तक भारत के पास 58 रन की बढ़त आ गई। दूसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को 229 रन पर समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 42 गेंदों में 35 रन बनाकर डटे हैं वहीं रहाणे 11 रन पर नाबाद हैं।
229 रन पर ऑलआउट हुए प्रोटीज
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रन पर सिमट गई। पीटरसन और बावूमा को छोड़कर कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। मेजबानों को जल्दी समेटने में शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा जिन्होंने 7 विकेट लिए। ठाकुर ने डीन एल्गर, पीटरसन, वान डेर डुसें, बावूमा, वेरेन, जेंसन और लुंगी एन्गिडी को पवेलियन भेजा। ठाकुर का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला पांच विकेट हाॅल है।
पहली पारी में भारत ने बनाए 202 रन
टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल बतौर कप्तान मैदान में उतरे। राहुल ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। भारत की पूरी टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई। राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं अश्विन ने 46 रन बनाए। पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुुरुआत दिलाई। मगर मयंक 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे फिर से फ्लाॅप हो गए। पुजारा सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। वहीं अगली गेंद पर रहाणे पवेलियन लौट गए। हालांकि हनुमा विहारी ने 20 और पंत ने 17 रन की पारी खेली। अंत में अश्विन ने 50 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसके चलते भारत 200 के पार पहुंच पाया। साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और डुआने ओलिवर ने 3-3 विकेट लिए वहीं मार्को जेनसन ने चार विकेट लिए।