Ind vs SA 2nd T20I Highlights: कप्तान पंत का ये फैसला बना हार का कारण, पूर्व क्रिकेटरों ने भी निकाला गुस्सा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे। पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया रविवार को कटक में दूसरे मुकाबले में उतरी थी जिसमें भी प्रोटीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकागले में भारत की हार की वजह पंत का वो फैसला रहा, जिसकी अब पूर्व क्रिकेटर्स भी आलोचना कर रहे हैं।
जब लगातार गिरे विकेटईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी के बाद भारत ने तेजी से तीन विकेट गंवाए। केशव महाराज ने भारत के कप्तान को पवेलियन भेजा जबकि वेन पार्नेल ने हार्दिक पांड्या को आउट किया और भारत सातवें ओवर में 48/1 से फिसलकर 13 वें में 90/4 पर आ गया।
कार्तिक से पहले आए अक्षर
सात और ओवर होने के बावजूद पंत ने अक्षर पटेल को लाइन-अप में अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज कार्तिक से आगे भेजने का फैसला किया, एक ऐसा कदम जिसने भारत को छह विकेट पर 148 रनों के साथ समेट दिया। अक्षर को केवल 9 रन पर एनरिक नॉर्टजे ने आउट किया, जबकि कार्तिक, जो बाद में बैटिंग करने आए उन्होंने नाबाद 21 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल थे।
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर पंत के फैसले से गुस्से में थे और उन्होंने समझाया कि कार्तिक को "फिनिशर" बनाया जा रहा है मगर जब भारत शुरुआती विकेट खो देता है, तो उसे जल्दी बैटिंग करने भेजना चाहिए। गावस्कर ने कहा, "जब आप एक फिनिशर के बारे में बात करते हैं तो आपको लगता है कि वह 15 वें ओवर के बाद ही बल्लेबाजी करने आएगा। वह 12 वें या 13 वें ओवर में नहीं आ सकता है। और हमने ऐसा होते देखा है। आईपीएल में भी। कई टीमों ने पिछले 4-5 ओवरों के लिए केवल अपने बड़े हिटर रखे हैं। वास्तव में, अगर उन्हें पहले भेजना चाहिए था।'
पंत के फैसले से सभी हैरान
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, जो उसी चर्चा का हिस्सा थे, वह भी पंत के इस फैसले से हैरान रह गए। उन्होंने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता। जब कार्तिक भारत के सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक है। देखो उसने भारत के लिए कितने मैच खेले हैं। ऐसे में आप अक्षर पटेल को उससे आगे कैसे भेज सकते हैं। यह दिमाग उड़ाने वाला है।"