Ind vs SA 1st Test Day 3 Highlights: भारत के पास कुल 146 रन की बढ़त, दो दिन का खेल बाकी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल हो चुका है और अब तक भारत के पास कुल 146 रन की बढ़त हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं।
197 रन में सिमटी प्रोटीज पारी
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52 रन तेंबा बावुमा ने बनाए, नहीं तो अफ्रीकी टीम अौर सस्ते में सिमट जाती। इसके अलावा क्विंटन डी काॅक ने 34 रन की पारी खेली। वहीं अंत में रबाडा ने 25 रन की उपयोगी पारी खेल रन का अंतर और कम किया। हालांकि 197 रन पर पूरी अफ्रीकी टीम ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके लावा बुमराह और ठाकुर को दो-दो विकेट मिले, सिराज के खाते में एक विकेट आया।
केएल राहुल का शानदार शतक
भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल का अहम योगदान रहा। ओपनर राहुल ने 123 रन की बेहद उपयोगी पारी खेली। राहुल पहले दिन नाबाद रहे थे। दूसरे दिन खेल नहीं हो पाया हालांकि तीसरे दिन की शुरुआत होते ही राहुल पवेलियन लौट गए। अपनी शतकीय पारी में राहुल ने एक छक्का और 17 चौके लगाए। राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल ने 60 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि वह विवादित तरीके से आउट हुए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अच्छी लय में नजर आए, हालांकि वह अर्धशतक से दो रन से चूक गए। रहाणे को 48 रन के निजी स्कोर पर लुंगी एन्गिडी ने पवेलियन भेजा। वह 9 चौके लगा पाए। रहाणे ने इस इनिंग में काफी आक्रमकता दिखाई। हालांकि रहाणे के साथ आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे पुजारा खाता भी नहीं खोल सके। वहीं पंत ने 8 और अश्विन ने 4 रन बनाए। अंत में बुमराह ने 14 रन की पारी खेली।
कोहली फिर हुए फ्लाॅप
विराट कोहली का शतक का इंतजार दो सालों से चला आ रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली के पास एक शानदार मौका था कि वह बड़ी पारी खेल सके। विराट ने धीमे-धीमे पारी को आगे बढ़ाया जैसे ही वह 35 के स्कोर पर पहुंचे, लुंगी एन्गिडी की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ कर बैठे और स्लिप में कैच आउट हुए। पवेलियन लौटते ही विराट के इंटरनेशनल सेंचुरी का सूखा और बढ़ गया।